जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के एयरपोर्ट रोड पर आज सुबह एक बालवाहिनी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला सडक़ क्रॉस कर रही थी। इस बालवाहिनी को उसके साढू का बेटा ही चला रहा था, जिसमें महिला का खुद का बेटा भी बैठा हुआ था। पुलिस ने एमडीएम अस्पताल में शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। फिलहाल अग्रिम पड़ताल जारी है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि सांसी कॉलोनी की रहने वाली 35वर्षीय जसोदा पत्नी स्व.अनिल सांसी आज सुबह अपने बेटे को बालवाहिनी में बैठाकर सडक़ क्रॉस कर रही थी। तभी वह उसी बालवाहिनी की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई। तब उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी ताडा ने बताया कि बालवाहिनी का चालक महिला का साढू पुत्र है। मामले में शव को लेकर कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
अनूपपुर: जीतू पटवारी की टिप्पणी उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाती है – हीरा सिंह श्याम
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने यूपी विधानसभा का किया भ्रमण
छात्रसंघ चुनाव न कराने की जिम्मेदारी संस्थानों पर डाली राज्य सरकार ने
हाथीगांव में ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार
सरकारी अस्पतालों में सौ प्रतिशत आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी : सिंघल