वाराणसी,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज के संरक्षक स्मृतिशेष चंद्रशेखर शाह के लिए विद्यालय प्रांगण में बुधवार को शांति पाठ आयोजित किया गया। शांति पाठ रामाचारी संस्कृत महाविद्यालय, अस्सी के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. मुकेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की संगीत की अध्यापिका डा. सोनाली बिसोई व उनकी टीम ने रघुपति राघव राजा राम भजन से उन्हें स्वरांजलि दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने कहा कि चंद्रशेखर शाह ने इस विद्यालय के विकास एवं विस्तार के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके द्वारा किये गए प्रयासों का फल यह भव्य विद्यालय का भवन है। कोआर्डिनेटर रत्नेश गोविंद ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति साह, प्रशासनिक सलाहकार सुभाष सिंह, शेष नारायण केसरवानी सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने अपने संरक्षक को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
राधा गोविंद विश्वविद्यालय में किया गया पौधारोपण
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना में, युवा संसद कार्यक्रम में होंगे शामिल
मप्र में तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय, 10 जिलों को सतर्क रहने की जरूरत
जमीनी विवाद में बेटे ने की सेवा निवृत्त सैनिक की वैन से कुचल कर हत्या
Vice Presidential Election: संजय निरुपम का बड़ा दावा, उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग