Next Story
Newszop

उत्तराखंड : चमोली में कार खाई में गिरी, पांच की मौत

Send Push

देहरादून, 19 अप्रैल . उत्तराखंड के चमोली जिले में गोपेश्वर स्थित बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप शुक्रवार शाम एक कार गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है.

चमोली जिले में आज हुए एक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतक परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.

जानकारी के अनुसार कार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटकर दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रही थी. इसी दरमियान कार अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में पांच लोग सवार थे. सभी गोलिम गांव के रहने वाले थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है. क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से राहत, बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.———

/ राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now