भागलपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पावन तीसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शिवभक्ति और आस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिला कि हर ओर बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भागलपुर के प्रमुख बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, भूतनाथ सहित विभिन्न शिव मंदिरों में लंबी कतारें सुबह से ही लग गई थीं। श्रद्धालु गंगाजल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। पुरुष, महिलाएं और युवा सभी ने अपनी-अपनी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग और जल व्यवस्था सहित अन्य प्रबंध किए गए थे। सावन की यह सोमवारी भागलपुर में न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बना बल्कि जन आस्था का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया। उधर सुल्तानगंज में शिवभक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल। देश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम और नमामि गंगा घाट पर जुटने लगे थे। श्रद्धालु सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर कांवर में पवित्र जल भरा और बोल बम का जयघोष करते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।
गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक पूरा इलाका हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गुंजायमान होता रहा। कांवरियों की लंबी कतारें और केसरिया वस्त्र इस धार्मिक उत्सव को अद्वितीय बना रही थी। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। बच्चे, युवा, वृद्ध हर वर्ग के शिवभक्त अपनी श्रद्धा के साथ पैदल यात्रा करते दिखे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
अगर सड़क पर दिखेˈ ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
बोल्डनेस की रेखा लांघˈ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक
त्वचा पर टमाटर लगानेˈ के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देने को प्रोत्साहित करता है?
26 साल के युवकˈ के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल