भोपाल, 5 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मंडला और जबलपुर जिले की सीमा पर स्थित समाधि रोड से आगे बरगी बांध की पहाड़ियों व द्वीपों से घिरे नर्मदा तट पर आज (शनिवार को ) से 15 दिवसीय झील महोत्सव की शुरुआत हो रही है. इस दौरान जल, थल और नभ पर साहसिक गतिविधियाँ देखने मिलेंगी, वहीं शाम को सुरों की सरिता बहेगी.
जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि पुण्य सलिला माँ नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध बरगी बाँध तट पर आज शाम 4:30 बजे लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके के मुख्य आतिथ्य में पंद्रह दिवसीय झील महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसदगण फग्गन सिंह कुलस्ते, सुमित्रा वाल्मीक, विवेक कृष्ण तन्खा, आशीष दुबे, विधायकगण अजय विश्नोई, लखन घनघोरिया, सुशील इंदु तिवारी, अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, संतोष बरकडे, डॉ. अभिलाष पांडेय, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह कुशराम, आशा मुकेश गोंटिया तथा नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज आदि उपस्थित रहेंगे.
सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जल, थल और नभ पर साहसिक गतिविधियां होंगी. कार्यक्रम में एक ओर जहां फ्लाई-बोट पानी और हवा के बीच संतुलन साधेंगी, तो वहीं दूसरी ओर पानी को चीर कर निकलती मोटर बोट तट पर मौजूद दर्शकों को रोमांचित करेंगी. बरगी की अथाह जलराशि में हवा से बातें करती बोट और अलग-अलग ड्राइव करते युवा दिखाई देंगे, तो वहीं हाट एयर बलून पर सवार होकर आकाश की सैर का मज़ा भी प्रकृति प्रमियों के लिए कम नहीं होगा.
उन्होंने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में श्रीमती भैरवी विश्वरूप समूह के कलाकार नृत्य नाटिका के माध्यम से नर्मदा की स्तुति करेंगे. पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए आयोजन स्थल पर स्विस टेंट भी लगाए गए हैं. एमपीटीबी के पर्यटन प्रबंधक तरुण मिश्र ने बताया कि यह वाटर कार्नीवाल जबलपुर को पर्यटन के नक्शे में और चमकाएगा.
उन्होंने बताया कि नृत्य नाटिका के माध्यम से माँ नर्मदा की स्तुति के साथ सांस्कतिक कार्यक्रम आरंभ होंगे. महोत्सव में शिवनारायण का समूह चकरी घूमर चरी, कालबेलिया जैसे राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति देगा मंच पर नगर के कलाकारों की भी प्रस्तुतियां होंगी. इस आयोजन में पर्यटक नाइट वाटर सफारी का आनंद क्रूज पर उठा सकेंगे. कार्यक्रम में बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सिने स्टार शिरकत करेंगे. महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए फिल्म निर्माता और बियोंड स्टूडियोज के एमडी भारत भूषण ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. महोत्सव का डिजाइन और एग्जिक्यूशन वह कर रहे हैं.
भारत भूषण ने बताया कि इस महोत्सव की कार्ययोजना ही इस प्रकार बनाई गई है कि इसमें भाग लेने के लिए देशभर के लोग आएं. झील महोत्सव मंडला जिले की सीमा के अंतिम गांव देवरी बकई के नर्मदा व्यू रिजॉर्ट में आयोजित हो रहा है.
तोमर
You may also like
अमेरिकी टैरिफ़ से शेयर बाज़ार धराशायी, भारत के लिए कितना बड़ा है ये संकट
बिहार की जनता विश्वासघात को माफ नहीं करेगी : तारिक अनवर
स्विगी से सैनिटरी पैड ऑर्डर करने पर मिली चॉकलेट कुकीज, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
लड़की को हो गया भैंस से प्यार, फिर जो हुआ देख होश उड़ गए सबके ⁃⁃
चीन में दुल्हन को मिली अनोखी सरप्राइज, सास की तारीफों के पुल बांधे