Next Story
Newszop

अनूपपुर: खेल अनुशासन,मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है, हमारा गौरव हैं प्रदेश के खिलाड़ी- अपर कलेक्टर

Send Push

image

चतुर्थ ईएमआरएस राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम शहडोल एवं उपविजेता झाबुआ को दिया स्मृति चिन्ह

अनूपपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले एवं प्रदेश के खिलाड़ी हमारा गौरव है। प्रदेश के खिलाड़ी न केवल खेल मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि वे राज्य का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन कर रहे हैं। खेल अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो युवाओं को सही दिशा प्रदान करता है। खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ प्रदेश की पहचान को मजबूत करती हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती हैं। सरकार एवं प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न योजनाएँ और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारे खिलाड़ी प्रदेश की असली धरोहर हैं, जिन पर हमें गर्व है।

यह बात बुधवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यारलय में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित चतुर्थ ईएमआरएस राज स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे ने कही। मंगलवार को जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा दो स्थाकनों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका) वर्ग के आयोजन का शुभारंभ हुआ था। जहां एकलव्य विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाड़ा में प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह द्वारा किया गया। वहीं अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने किया था।

झाबुआ एवं शहडोल की टीम रही विजेता

चौथे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जबलपुर व शहडोल जोन के अंतर्गत 20 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बालक वर्ग में 12 टीमे तथा बालिका वर्ग में 8 टीमे शामिल हैं। जिसमें बालक वर्ग में अनूपपुर एवं झाबुआ के बीच मुकाबले में झाबुआ 1-0 विजेता रहा तथा अनूपपुर उपविजेता रही तथा बालिका वर्ग में मंडला तथा शहडोल के बीच मुकाबले में शहडोल 4-0 से विजयी रहा तथा मंडला उपविजेता रहा। इस दौरान अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय विजेता एवं उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार, अजय जैन क्रीड़ा प्रभारी मो. खलील कुरैशी, पीटीआई उपेंद्र मिश्रा, शिक्षक हर्षद बंसोड़, स्तुति पाण्डेय सहित शिक्षक/शिक्षिका तथा प्रतिभागी विद्यार्थी तथा मार्गदर्शी शिक्षक, खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now