मुरादाबाद, 20 अप्रैल . संस्कार भारती मेरठ प्रांत की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी बैठक रविवार को महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में हुई. संस्कार भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री विजय ने कहा कि पंच परिवर्तन के द्वारा हम अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के गरिमामयी स्थान पर स्थापित कर सकते हैं. इस संदर्भ में सभी का वांछित सहयोग अपेक्षित है.
बैठक को संस्कार भारती के अखिल भारतीय सदस्य चेतन जोशी एवं राजेश रस्ताेगी ने भी सम्बोधित किया. अध्यक्षता प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो वागीश दिनकर तथा संचालन प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा द्वारा किया गया. संस्कार भारती मेरठ प्रांत की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में मेरठ प्रांत के सभी जिला व महानगर इकाई के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं विशेष आमन्त्रित सदस्य, संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संयोजन महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व संस्कार भारती महानगर अध्यक्ष डॉ काव्य सौरभ जैमिनी द्वारा किया गया.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ऐसी लड़कियां होती है बहुत भाग्यशाली, जिस घर में जाती वहां होती है धन की बरसात ∘∘
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करवाने की परंपरा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसका रहस्य ∘∘
जो लोग फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए यह जानकारी उपयोगी है ∘∘
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ∘∘
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ∘∘