क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हाल के दिनों में बलोचिस्तान के कई जिलों में हुए आठ हमलों की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने कहा है कि इन हमलों में पाकिस्तान सुरक्षा बलों के कम से कम आठ जवान मारे गए। विस्फोट कर सुरक्षा बलों के अनेक वाहन उड़ा दिए गए।
द बलोचिस्तान पोस्ट की खबर के अनुसार, बीएलए प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि ये हमले पंजगुर, कच्ची, क्वेटा, जीवानी, खरान, बुलेदा और दलबंदिन में किए। बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने सुरक्षा बलों की टुकड़ियों, पुलिस दल और वाहनों पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), ग्रेनेड और बमों का इस्तेमाल किया।
बीएलए ने कहा कि पंजगुर जिले के पारोम इलाके में गुरुवार को एक चौकी से रवाना होते समय सेना के एक वाहन पर रिमोट-नियंत्रित आईईडी से हमला किया, जिसमें छह जवान मारे गए। इस हमले में वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया। इसी तरह कच्छी जिले के कोलपुर इलाके में रेलवे ट्रैक साफ कर रहे एक बम निरोधक दस्ते को निशाना बनाया गया। इसमें एक सैनिक मारा गया। 28 अगस्त को इसी इलाके में एक और हमला किया गया।
इसके अलावा क्वेटा के मियां घुंडी इलाके में लड़ाकों ने गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया और तीन कलाश्निकोव राइफलें छीन लीं। ग्वादर जिले के जीवानी में एक सैन्य शिविर पर ग्रेनेड हमला किया गया। बीएलए ने 21 अगस्त को खारन में एक व्यक्ति की हत्या की भी जिम्मेदारी ली। प्रवक्ता ने कहा कि यह व्यक्ति पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए मुखबिरी करता था। 23 अगस्त को केच जिले के बुलेदा में तीन आपूर्ति ट्रक और एक क्रेन तथा चगाई जिले के दलबांडिन में दो अतिरिक्त आपूर्ति वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
2K डिस्प्ले या 7550 mAh बैटरी? POCO F7 और Ultra का सच सामने आया!
बिहार में नीतीश की नहीं, भाजपा की सरकार : कृष्णा अल्लावरु
मराठा आंदोलन: मनोज जरांगे से बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल विखे-पाटिल के घर पहुंचा, बैठक जारी
दिल्ली में मंदिर के सेवादार की हत्या, आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी
30 अगस्त 2025 की टॉप 10 खबरें: दिल्ली में बारिश का तांडव, बिहार में महिलाओं को सौगात!