Next Story
Newszop

कैथल में पत्नी व बेटे का हत्यारोपी गिरफ्तार, दो दिन का पुलिस रिमांड

Send Push

कैथल, 20 अप्रैल . गांव बरोट में पत्नी व बेटे की हत्या करने के मामले में थाना ढांड एसएचओ सब इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम द्वारा सीआईए-1 के सहयोग से आरोपी अजय उर्फ अज्जु को गिरफ्तार किया गया है. गांव धौंंश निवासी सागर की शिकायत अनुसार उसकी बहन सुदेश बरोट निवासी अजय के साथ विवाहित थी. जो अजय उसकी बहन के साथ अकसर मारपीट करता रहता था.

गत 16 अप्रैल को उनको फोन पर सूचना मिली की अजय उसकी बहन से मारपीट कर रहा है. जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए लेकर गए है. वह अपने परिजनों के साथ सरकारी अस्पताल कैथल पहुंचा को उसे पता चला की उसके जीजा अजय ने उसके भांजे सिमरत को जमीन पर पटक कर मार दिया तथा उसकी बहन सुदेश को ईंट मारकर घायल किया. जिससे उसकी भी मौत हो गई.

इस बारे में थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है. वह अक्सर पत्नी सुदेश के साथ मारपीट करता था. इसी आदत के चलते उसने उक्त हत्या की वारदातों को अंजाम दिया. आरोपी रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया.

—————

/ मनोज वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now