छिन्दवाडा, 4 अप्रैल . प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला योजना समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई. बैठक में प्रभारी मंत्री सिंह ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए कि नगरीय एवं ग्रामीण किसी भी क्षेत्र में पेयजल प्रदाय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ नगरीय निकाय में जहां-जहां वर्तमान में पेयजल की समस्याएं है, नियमित जल का प्रदाय नहीं किया जा रहा है और जहां आगामी ग्रीष्मकाल में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, अभी से वैकल्पिक व्यवस्था बना लें. इस संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न सुझाव भी दिए गए, जिनकी प्रभारी मंत्री सिंह ने सराहना की और नगर निगम आयुक्त एवं सभी सीएमओ को उन सुझावों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके.
बैठक में निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के अनुसार नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, गेहूं उपार्जन, जल जीवन मिशन एवं अन्य बिंदुओं पर विभागों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जनप्रतिनिधियों से विभिन्न सुझाव भी लिए गए.
प्रभारी मंत्री ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ठेकेदारों की अकेले लापरवाही तय नहीं की जायेगी. यदि ठेकेदार अमृत 2 योजना एवं पाइप विस्तारीकरण संबंधी कार्य समय पर नहीं करते हैं, तो पेनाल्टी लगाने के साथ ही कार्यवाही भी करें. साप्ताहिक वर्क प्लान ठेकेदार के साथ बैठकर तैयार करें और उसका सप्ताह के अंदर ही इंप्लीमेंटेशन कराएं, यह आपकी जवाबदारी है.
उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में जनप्रतिनिधियों द्वारा लापरवाही बताए जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि शेष रह गई सभी योजनाएं शीघ्र पूरी कराएं. जहां जल स्त्रोत सूख गए हैं, वैकल्पिक जल स्त्रोत ढूंढे. परीक्षण के उपरांत नए बोर कराएं. आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने नल जल योजनाओं में लापरवाही की शिकायत पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को सभी योजनाओं की जांच कराने और अगली बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है.
प्रभारी मंत्री सिंह ने रबी उपार्जन की समीक्षा की और जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें. किसानों का किसी भी तरह से शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खरीदी केंद्रों पर नियमित निगरानी रखी जाए. सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रि पर्व की शुभकानाओं के साथ प्रभारी मंत्री सिंह द्वारा बैठक का समापन किया गया.
तोमर
You may also like
दो लड़कियों को एक साथ डेट करना युवक को पड़ा भारी, दोनों युवतियों ने यूँ सिखाया सबक़ ⁃⁃
हमें मुस्लिम परस्त कहते रहो फर्क नहीं पड़ता… कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने क्यों दिया ऐसा बयान..
विशाल ददलानी ने 6 साल बाद क्यों छोड़ा 'इंडियन आइडल' शो?
पैरों से लाचार हैं शेख साहब, लेकिन रखी है 17 बीवियां, 84 बच्चों के हैं अब्बा जान ⁃⁃
Democratic Senators Question Google and Microsoft Over AI Cloud Partnerships Amid Antitrust Concerns