समस्तीपुर 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 15 जुलाई को सरायरंजन प्रखंड के मणिका और मुसापुर गांव आएंगे। यहां वे 364.38 करोड़ की दो विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पहले उनका दौरा 14 जुलाई को तय था, लेकिन बाद में तारीख बदल दी गई। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खजुरी गांव में हेलीपैड बनाया गया है। यहां से वे सड़क मार्ग से मणिका गांव जाएंगे। वहां 42.31 करोड़ की लागत से मणिका एसएच 88 से विक्रमपुर एनएच 322 वाया श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज नरघोघी बायपास पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे
इसके बाद मुसापुर में 322.07 करोड़ की लागत से बलान और जमुआरी नदी के गाद उड़ाही कार्य की शुरुआत करेंगे।
शिलान्यास स्थल के आसपास सड़क निर्माण, रंग-रोगन और अन्य विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए इलाके की बेरिकेडिंग कर दी गई है। सोमवार को जिले के वरीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया।
समारोह में कई मंत्री और सांसद शामिल होंगे।
इनमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद शांभवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, एमएलसी मदन मोहन झा, तरुण कुमार शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
You may also like
मुंबई के BKC में आज खुला टेस्ला का पहला शोरूम तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्घाटन के दौरान कह दी ये बातें
Madhya Pradesh: शादी का झांसा देकर पहले किया दुष्कर्म, जब हो गई युवती गर्भवती तो...
हिसार : ब्रजमंडल जलाभिषेक रही शांतिप्रिय : संजीव चौहान
जींद : छात्रों ने डिप्टी स्पीकर के नाम राजकीय महाविद्यालय प्रधानाचार्य को सौंपा
हिसार : सिंचाई के लिए नहरी पानी का समय दो सप्ताह किया जाए : किसान सभा