राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात टोलनाका और ग्राम खानपुरा जोड़ के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 14 गोवंश को मौत के घाट उतार दिया, जिनमें से कुछ मृत गोवंश को घटना के कुछ समय बाद ही क्रेन की मदद से उठा लिया गया।
दर्दनाक मंजर को देखकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाइश दी तब ग्रामीण माने और जाम खोला गया। जानकारी के अनुसार बीती रात टोलनाका और ग्राम खानपुरा के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक के बाद एक कर 14 गोवंश को कुचल दिया। घटना के कुछ देर बाद क्रेन की मदद से कुछ गोवंश को उठवा लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से 14 गोवंश की मौत हुई है, जिसमें से कुछ को हादसे के बाद ही उठवा दिया गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जो लगभग दो घंटे तक जारी रहा, जिससे हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित ग्रामीण निराश्रित गोवंश के लिए स्थाई और सुरक्षित स्थान की उपलब्धता की मांग को लेकर अड़े रहे। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सुभाष अलावे, शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने ग्रामीणों को समझाइश दी तब जाकर ग्रामीण हाइवे से हटे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Jokes: पत्नी (फोन पर) : सुनो मैं बाज़ार आई हूं, आपको कुछ चाहिए क्या?? पति : हां मुझे जीवन का अर्थ चाहिये, पढ़ें आगे
Shreyas Iyer बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा
भोजपुरी सिनेमा की फिल्म 'फसल' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
जीएसटी सुधारों से एंट्री-लेवल कारों की सुस्त बिक्री को मिलेगा बढ़ावा और कर अनुपालन में होगा सुधार : रिपोर्ट
Red Chilli Benefits : लाल मिर्च के सेवन से होते हैं ये फायदे, क्लिक कर आप भी जान लें