कोरबा, 13 अप्रैल . कोरबा के कोतवाली क्षेत्र के रामसागर पारा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला की लाश उसके घर में मिली है. मृतक महिला की पहचान दुर्गा देवी राजपूत (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने पति राज कुमार राजपूत के साथ रहती थी. दोनों की शादी लगभग 2 वर्ष पहले हुई थी.
पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. आज रविवार दोपहर भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. कुछ देर बाद, घर से बच्चे के रोने की आवाज आने लगी, जिसके बाद पड़ोसी ने जाकर देखा तो दुर्गा देवी राजपूत की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. पति राज कुमार राजपूत घर से फरार था.
पड़ोसियों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी. फिलहाल, फरार पति की तलाश की जा रही है.
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कोरबा में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. दोनों मामलों में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
Monsoon Alert: IMD Warns of Extreme Rain, Hailstorms & Heatwave in Multiple States Over Next 48 Hours
क्या उबर और ब्लू स्मार्ट का हाइब्रिड मॉडल भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बदल देगा?
एक शाम अधिवक्ताओं के नाम, उत्पल बापी व मोनाली ने बांधा समा
प्रयागराज में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत तीन की मिली स्वीकृति
राजौरी में मिनी बस दुर्घटना में दस लोग घायल