नोएडा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना दनकौर पुलिस और स्वाट टीम ने यमुना एक्सप्रेसवे के समीप बने खंडहरनुमा मकान में चल रही एक शराब की अवैध फैक्टरी का बुधवार की शाम पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मकान से भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार शराब की फैक्टरी चलाने के मामले मे गिरफ्तार पवन ऊर्फ पन्नू निवासी चीती गांव दनकौर है। वह फिलहाल गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के इलाके में रहता था। वह शराब की फैक्टरी चलाने के लिए आए दिन अपना स्थान बदल लेता था।
अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया पवन अपने अन्य साथी बिरजू निवासी करावल नगर दिल्ली, सुभाष निवासी बिहार, अनिल निवासी डिबाई बुलंदशहर और छोटू निवासी एटा के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का धंधा करता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्टरी से 200 लीटर देसी शराब, शराब के हजारों पाउच, छोटी बोतल, केमिकल और शराब बनाने का सामान भारी मात्रा में बरामद किया। पुलिस के अनुसार पवन दो बार पहले भी शराब फैक्टरी चलाने के आरोप में जेल जा चुका है। एक बार बुलंदशहर और दूसरी पास मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि शराब माफिया 15 दिन में अपना ठिकाना बदल देता था। जिस खंडहरनुमा मकान में अवैध रूप से माफिया शराब की फैक्टरी चला रहा था, उसके मकान मालिक के बारे में पुलिस को अब तक जानकारी नहीं मिली है। यहां कब से शराब की फैक्टरी चल रही थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि यह लोग अपमिश्रित शराब बनाकर लोगों को धोखा देने के लिए नकली होलोग्राम और नकली रैपर लगाकर शराब के पव्वी को गत्ते की पेटी में भरकर, जिसके ऊपर अंग्रेजी में फॉर सेल इन यूपी लिखा रहता था, उसे बेचते थे। इससे लोगों को यकीन हो जाता था कि यह शराब असली है। ये लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जनपदों में नकली शराब बेचते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इनके फरार अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) /सुरेश
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब