सिवनी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी ने गुरूवार को नगरीय क्षेत्र स्थित कोतवाली थाने में वर्ष 2023 में दर्ज हत्या के प्रकरण में आरोपित निक्की उर्फ निखिल हेडाऊ , पियूष हेडाऊ दोनो निवासी आजाद वार्ड, सिवनी को हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहपठित धारा 34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपये का अर्थदंड तथा धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
जिला न्यायालय के अभियोजन अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी मनोज कुमार सैयाम ने गुरूवार को हिस को बताया कि 29 सितंबर 2023 को रात 8.20 बजे के लगभग जब प्रकाश कश्यप अपने घर की गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए डी.जे. लेकर छिंदवाडा चौक से लौट रहा था तो रास्ते में नवदीप स्कूल के सामने निसाद राज मूर्ति के सामने देखा कि उसके भतीजे चिंटू उर्फ मठा उर्फ आनंद कश्यप के साथ अभियुक्तगण नाचते समय धक्का लगने की बात को लेकर विवाद कर रहे थे, उसी समय निक्की ऊर्फ निखिल हेडाऊ ने आनंद कश्यप को पीछे से पकडा और पियूष हेड़ाऊ ने अपने पास रखा चाकू निकालकर आनंद को जान से मारने की नियत से कमर के नीचे दाहिने तरफ मार दिया तथा दोनों वहां से भाग गए। चाकू लगने से आनंद वहीं पर गिर गया एवं घाव से बहुत ज्यादा खून निकलने लगा। तब प्रकाश कश्यप, मोनू कश्यप तथा संदीप कश्यप आनंद को लेकर पंकज ठाकुर की गाडी से जिला अस्पताल सिवनी गए, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी को घटना की लिखित सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा प्रकाश कश्यप के बताने के आधार पर देहाती नालिशी लेखबद्ध की गई।
आगे बताया कि प्रकरण की विवेचना कोतवाली थाना प्रभारी .निरीक्षक सतीश तिवारी के द्वारा की गई थी, शासन की ओर से उपनिदेश अभियोजन/विशेष लोक अभियोजक गोपालकृष्ण हालदार ने जिला न्यायालय में पैरवी करते हुए साक्ष्य प्रस्तुत किये । जिससे सहमत होते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गुरूवार को आरोपित निक्की उर्फ निखिल(21) पुत्र पिता रोशनलाल हेडाऊ , पियूष(19) पुत्र रोशनलाल हेडाऊ दोनो निवासी आजाद वार्ड, सिवनी जिला सिवनी को हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहपठित धारा 34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपये का अर्थदंड तथा धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी`
ट्रंप के टैरिफ़ की काट का पीएम मोदी ने दिया 'मंत्र', पर राह में हैं ये 5 बड़े रोड़े
सबसे अच्छे दिन मेरे लिए आ गए हैं... टोक्यो में पीएम मोदी से मिलकर जापानी नागरिक ने क्यों कहा ऐसा
पाकिस्तान के हवाई हमलों में अफगानिस्तान आगबबूला, भड़के तालिबान ने राजदूत को किया तलब, कहा- भुगतने होंगे अंजाम
यदि आप ढूंढ रहे है सिर्फ 5 दिन में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े`