साहिबगंज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता हो गए हैं। इस घटना में 27 लोग सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में 31 लोगों को ले जा रही नाव शनिवार को अचानक गंगा नदी में पलट गयी। इस घटना में एक व्यक्ति नदी में डूबने से मौत हो गयी, जबकि 27 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पलिस के अनुसार नाव में सवार कुल 31 लोगों में रांगा थाना क्षेत्र के मुकुर झुमुर गांव के 17 आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल थे, जो चूहा मारने महाराजपुर गदाई दियारा क्षेत्र में जा रहे थे। तभी अचानक नाव पलट गयी और उसमें सवार सभी लोग पानी में गिर गए। इस घटना में अदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लापता हैं। 13 सुरक्षित तैर कर बाहर निकलने में कामयाब हो गये।
मामले की जानकारी मिलते है ही गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार नाव से दियारा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
चार किताबें पढ़कर कोई भी बन जाता है कथावाचक... अनिल विज का अनिरुद्धाचार्य पर बड़ा हमला, जानें क्या कहा
शिबू सोरेन के निधन से बिहार के सियासी गलियारे में भी शोक की लहर, नीतीश-लालू ने जताया दुख
प्रवासी बिहारी को कहां है वोट डालने का अधिकार? पी चिदंबरम के बयान से बवाल, चुनाव आयोग के नियमों में विसंगति
रिवॉर्ड प्वाइंट या फिर कैशबैक, किस तरह का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में होता है ज्यादा फायदा, जानें डिटेल्स
Mira Road: मीरा रोड से चढ़ा और फिर करने लगा अश्लील हरकत, लोकल में कांस्टेबल ने गंदी बात से परेशान हुईं महिलाएं