लोहरदगा, 2 नवंबर . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके राज्य को लूटने वाले लोग लगातार राज्य को लूट रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां वैसे लोग शासक बन बैठे हैं जो अपने घर की महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकते हैं, जो व्यक्ति घर की महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकता वह राज्य की महिलाओं को सम्मान कैसे देगा. यह सोचने की बात है.
शिवराज ने कहा कि झारखंड में बेटियां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहां लूट की खुली छूट है और खनिज संपदाओं का जमकर दोहन किया जा रहा है. केंद्र सरकार के पैसे और योजनाओं में भी भारी गड़बड़ी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और बेहतर सरकार बनाने के लिए एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपके इलाके में विकास की असीम संभावनाएं हैं और जब तक आप भाजपा गठबंधन की सरकार नहीं बनाएंगे तब तक विकास धरातल पर नजर नहीं आएगा.
जनसभा को अन्य कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार- पुलिस ने क्या बताया?
03, 04, 05, 06 नवम्बर सबसे शुभ दिन हैं, इन 5 राशियों की जिंदगी बदल जाएगी
Neemuch News: इंटरनेशनल ठग गैंग नीमच पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपियों ने 1 माह कर लिया 4 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 9 गिरफ्तार
03 नवम्बर 2024, रविवार के दिन जानें सिंह राशि का हाल
Pratima Bagri: CM मोहन की 'चाय' के बाद उनकी कैबिनेट की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बनाई लच्छेदार 'जलेबी', प्रतिभा देख कायल हुए लोग