Next Story
Newszop

राहत कार्य में जुटे नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर को चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने फोर्स लैंडिंग कर नियंत्रण में लिया

Send Push

काठमांडू, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल-चीन सीमा में आई भीषण बाढ़ में फंसे लोगों का उद्धार कार्य में रहे नेपाली सेना के एक हेलीकॉप्टर को चीन के सुरक्षा अधिकारियों ने फोर्स लैंडिंग करने को मजबूर किया और उसे अपने नियंत्रण में रखा है।

रसूवागढ़ी में नेपाल चीन सीमा के पास ही भीषण बाढ़ के कारण सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। इस बाढ़ के कारण नेपाल और चीन को जोड़ने वाला एकमात्र पुल भी बह गया है। चीनी सीमा क्षेत्र के पास आई इस आपदा में फंसे नेपाली कामदारों और स्थानीय लोगों को बचाने के लिए सुबह से ही नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत तथा बचाव का काम किया जा रहा था।

रसुवागढ़ी में राहत तथा बचाव कार्य में जुटे स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इस बात की जानकारी दी है कि राहत तथा बचाव कार्य में जुटे नेपाली सेना के एक हेलीकॉप्टर को चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने फोर्स लैंडिंग कराते हुए नियंत्रण में ले लिया है।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गौरव के सी ने बताया कि राहत तथा बचाव काम में लगाए गए सेना का यह हेलीकॉप्टर प्रतिकूल मौसम के कारण गलती से चीन की सीमा में थोड़ी दूर ही ऊपर से उड़ान भरते हुए वापस आ रहा था। इतने में ही चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग कराई और उसे अभिंदर शाम तक भी वापस नहीं भेजा है।

सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि नेपाल में यह आपदा चीन की सीमा से बिल्कुल ही सटे हुए इलाके में हुआ है ऐसे में मौसम में अचानक आई खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को टर्न कराने के लिए गलती से चीन की सीमा में प्रवेश कर वापस नेपाल की तरफ आ रहा था।

रसुवागढ़ी के स्थानीय प्रशासन ने इस बात की तत्काल जानकारी काठमांडू स्थित गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को दे दी है।बताया गया है कि हैलीकॉप्टर को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय के तरफ से काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के माध्यम से कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now