बेतिया, 2 नवंबर . बेतिया पुलिस जिला स्थित नौतन पुलिस ने दक्षिण तेल्हुआ गांव से उत्पाद विभाग के नकली ऑफिसर को बेलोरो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार नक़ली ऑफिसर बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छौराहां गांव निवासी सुनील कुमार बताया जा रहा है. नौतन पुलिस ने बताया कि बेलोरो गाड़ी संख्या BR22BC5126 से आधा दर्जन युवक उत्पाद विभाग के अधिकारी व पुलिस बन कल की रात करीब साढ़े दस बजे सुधीर कुमार दक्षिण तेल्हुआ निवासी के घर पहुंचे.तथा अपने आप को उत्पाद विभाग की पुलिस बताकर पच्चास हजार रूपया की मांग किया. नहीं देने पर गिरफ्तार करने की बात कही. जब सुधीर ने शोर मचाया तो आस पास के लोग दौड़कर आये जहां करीब पांच लोग भाग गये. तथा बेलोरो व चालक को लोगों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना थाने को दी.
घटना की ख़बर पर पहुंची पुलिस ने बेलोरो व चालक को अपने कब्जे में ले लिया. जहा गाड़ी से उत्पाद विभाग का नेम प्लेट तथा हथकड़ी को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने बताया कि चालक कड़ी पुछताछ के बाद पता चला की बेलोरो उक्त चालक की है. जिसपर पांच लोग उत्पाद विभाग की पुलिस व अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली करते थे. फरार सभी लोगों की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
/ अमानुल हक
You may also like
अनार खाने के ऐसे फायदे जो आपने सुने भी नहीं, जानिए अभी
महज 13 दिन में 3.66 करोड़ से अधिक मुसलमानों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया : एआईएमपीबी
फैशन डिजाइनर रोहित बल को अंतिम विदाई देने पहुंचे अर्जुन रामपाल
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर घमासान, आम आदमी पार्टी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप
IND A vs AUS A: पहला अनौपचारिक टेस्ट: ईशान किशन की बेहतरीन सलाह की वजह से इंडिया A ने झटका मेजबान का महत्वपूर्ण विकेट