जींद, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव किनाना के सीआरपीएफ जवान का शुक्रवार रात को निधन हो गया। किनाना गांव के मुकेश राणा मोहाली के अस्पताल में उपचाराधीन थे। गांव में शनिवार को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मातमी धुन बजाई गई और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जींद के किनाना गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश राणा साल 2017 में केंद्रीय रीजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। मुकेश राणा को पिछले दिनों गंभीर बीमारी के चलते मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पाया और शुक्रवार देर रात को उनका निधन हो गया। सुबह उनका पार्थिव शरीर पहले आर्मी कैंट, उसके बाद गांव में लाया गया। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ के जवान, अधिकारी के अलावा जींद सदर थाना, जुलाना पुलिस भी मौके पर पहुंची । मुकेश के पिता जयपाल राणा ने बताया कि मुकेश आठ साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह कांस्टेबल के रैंक पर था और सेना की गाड़ी चलाता था। मुकेश को दो बच्चे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
निर्देशक से अभिनेता बनेंगे 'टूरिस्ट फैमिली' फेम अभिशन जीविंथ
समग्र अफगान जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण कूटनीति जारी रखेगा चीन : चीनी विदेश मंत्रालय
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी : जोनाथन ट्रॉट
तिब्बती पहचान के परिचायक दलाई लामा की खोज में पूर्व धर्मगुरुओं के संकेत रखते हैं खास मायने
ट्रंप के नए बिल से भारतीय प्रवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ