गुवाहाटी, 05 मई . असम में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की चुनावी लहर के बीच मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को बजाली, कामरूप और जागीरोड में तीन विशाल जनसभाओं के साथ पंचायत चुनाव प्रचार अभियान का समापन किया.
मुख्यमंत्री ने बजाली के नित्यनंद, कामरूप के छयगांव और जागीरोड के नेली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने इस चुनाव में सरकार को अपार समर्थन और उत्साह दिया है.
नित्यनंद विद्याभवन उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सरमा ने बीते चार वर्षों की सरकार की उपलब्धियों को 40 साल के पूर्व शासनकाल से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि 1997 से 2020 तक असम में बंद, प्रदर्शन, गोलीबारी, बम विस्फोट और अपहरण जैसी घटनाएं आम थीं. लेकिन अब राज्य शांति का प्रतीक बन गया है और युवा अब पुलिस बल और कमांडो बनने की इच्छा रखते हैं.
उन्होंने कहा, “आज असम में लोग सपने देखते हैं और उन्हें साकार होते भी देख रहे हैं. माता-पिता बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अब बिना रिश्वत के भी सरकारी नौकरी मिल सकती है.”
मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा सांस्कृतिक स्थलों को दिए गए आर्थिक अनुदान, चराइदेव मैदाम को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा और असमिया भाषा को शास्त्रीय भाषा का सम्मान मिलने की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि असम की पहचान अब दिल्ली से लेकर देशभर में सकारात्मक रूप में हो रही है.
छयगांव की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ‘लुंगी, सूता और कंबल’ राजनीति के विपरीत भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए ‘अरुणोदय’ और ‘निजुत मोइना’ जैसी योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने बाल विवाह रोकने की दिशा में उठाए गए सख्त कदमों को भी रेखांकित किया.
नेली की अंतिम जनसभा में उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं लेकिन जनता स्थायी होती है. इसलिए राजनीति वोट के लिए नहीं, जनसेवा के लिए होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं गर्व से कह सकता हूं कि बीते चार वर्षों में मैंने सभी समुदायों के बीच समरसता की पुल बनाने का कार्य किया है.”
मुख्यमंत्री ने मोरीगांव और आसपास के क्षेत्रों के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि वहां बाढ़ का प्रभाव कम हुआ है और अब सेमीकंडक्टर उद्योग तक की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में महिलाएं सूता पाने के लिए कतार में लगती थीं, जबकि आज ‘अरुणोदय’ जैसी योजनाएं महिलाओं को सम्मान दिला रही हैं.
उन्होंने कहा, “आज भाजपा सरकार ने वह करने का साहस दिखाया है जो पहले की कोई सरकार नहीं कर पाई. राजनीति केवल वोट के लिए नहीं, लोगों के लिए होनी चाहिए.”
इन जनसभाओं में कई मंत्री, विधायक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
यह पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह, घर में लगाते ही होगी धनवर्षा 〥
आखिर क्यों तिरुपति बालाजी में दान किए जाते हैं केश.. जानिए इस से जुड़ी पौराणिक कथा और महत्व 〥
आचार्य चाणक्य: आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां, जिंदगी हो जाएगी तबाह 〥
गणेश चतुर्थी पर दूर्वा चढ़ाने का महत्व और लाभ
कुंभ मेले में दातुन बेचकर युवक ने कमाए 40 हजार रुपये, जानें कैसे