जयपुर, 8 अप्रैल . जयपुर से मुंबई गई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 5282 में बम होने का लेटर मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एंटी बम स्क्वॉड और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पूरी फ्लाइट की सघन चेकिंग की गई. इसमें किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद सभी लोगों ने राहत की सास ली.
दरअसल, जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 5282 में एक धमकी भरा नोट मिलने से सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर मिलने से अफरातफरी मच गई. इसके बाद एहतियात के तौर पर रात 8 बजकर 43 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई. फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया. यह फ्लाइट रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर लैंड हुई. जिसके बाद फ्लाइट को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत रिमोट बे में पार्क कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जयपुर एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट की लैंडिंग के बाद ट्रैकिंग के दौरान एयरलाइंस स्टाफ को फ्लाइट के बाथरूम में एक लेटर मिला था. इसमें फ्लाइट में बम होने की जानकारी थी. इसके बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी और पुलिस की टीम ने पूरी फ्लाइट की सघन चैकिंग की. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद अब मुंबई पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरी चिट्ठी बाथरूम में किसने और क्यों रखी थी.
—————
/ राजेश
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'