सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। इस बड़े प्रोजेक्ट की कमान निर्देशक अपूर्व लाखिया ने संभाली है, जो न सिर्फ फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, बल्कि इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म की कहानी 2020 में गलवान घाटी में हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है, जिसमें सलमान खान भारतीय सेना के वीर कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
सलमान ने अपनी दाढ़ी-मूंछ साफ करवा ली है और बाल भी छोटे कर लिए हैं, जिससे उनका लुक एक सख्त और अनुशासित फौजी जैसा नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने वजन भी कम किया है, ताकि किरदार की शारीरिक बनावट के करीब पहुंच सकें। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इस रोल के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने शराब से दूरी बना ली है और नियमित रूप से वर्कआउट कर रहे हैं, ताकि कर्नल संतोष बाबू की गरिमा और मजबूती को पर्दे पर सही तरीके से उतारा जा सके।
रोल की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपनी डाइट पूरी तरह से हेल्दी और सादा बना ली है। सलमान इन दिनों सिर्फ घर का बना खाना ही खा रहे हैं, जिसमें हरी सब्जियां और लीन प्रोटीन शामिल हैं। उन्होंने सभी रिफाइंड कार्ब्स से दूरी बना ली है और हर दिन सिर्फ एक चम्मच चावल तक सीमित रह गए हैं।
‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी मशहूर किताब ‘इंडियाज मोस्ट फीयरलेस-3’ के एक अध्याय से प्रेरित है, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। इस फिल्म के लिए सलमान की यह समर्पण भावना उनके किरदार को और भी प्रभावशाली बनाने की ओर इशारा करती है।
——————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
पानीपत में सरकारी नौकरी पाने काे तीन दशक बाद कराई पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट
जींद में एक करोड़ की लागत से तैयार होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मिलेगा शुद्ध पेयजल
शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, खतरे से बाहर
अजयमेरु डायबिटीज समिट-2024 अजमेर में 12-13 जुलाई को, देशभर के विशेषज्ञ होंगे शामिल
दिल्ली-ओडिशा में बंगाल के प्रवासी मज़दूरों की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट में अर्जी, 'बांग्लादेशी' बताकर हो रही कार्रवाई का आरोप