भारत ने बर्मिंघम टेस्ट 336 रन से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर
नई दिल्ली, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसमें कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन अहम रहा। गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारियां खेलीं। जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन पर सिमट गई। जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे। भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट (187 रन देकर) झटके।
आइए नज़र डालते हैं इस मुकाबले में बने बड़े रिकॉर्ड्स पर:
1) 25 साल की उम्र में शुभमन गिल चौथे सबसे युवा भारतीय कप्तान बने जिन्होंने टेस्ट मैच में जीत दर्ज की।
2) भारत ने एजबेस्टन मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच जीता।
3) इंग्लैंड को भारत के खिलाफ रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
4) गिल ने एक टेस्ट में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन (430) बनाने का विराट कोहली (293) का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही एक टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन (344) बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
5) गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने (पहले: गावस्कर)। लेकिन वे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में 250+ और 150+ रन बनाए।
6) गिल का 269 रन:
भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (पहले: विराट कोहली – 254*, 2019 बनाम दक्षिण अफ्रीका)
इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (पहले: सुनील गावस्कर – 221, 1979)
विदेशी सरजमीं पर भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (पहले: विराट कोहली – 200 बनाम वेस्टइंडीज, 2016)
7) गिल भारत के पांचवें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में दोहरा शतक लगाया हो (पहले: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल*)
8) इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने पहली पारी में 184 रन बनाए, जो टेस्ट में किसी इंग्लिश कीपर द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने 80 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक है।
9) इंग्लैंड की पहली पारी में छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, जो टेस्ट इतिहास में नौवीं बार हुआ है।
10) हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के बीच 303 रन की साझेदारी हुई, जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में छठे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
11) बर्मिंघम में इंग्लैंड को हराने वाली पहली एशियाई टीम बना भारत
12) भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर विदेशी जमीन पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत।
——————-
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?