नदिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृष्णानगर की छात्रा इशिता मल्लिक हत्या मामले में शनिवार रात पुलिस ने आरोपित देशराज सिंह के चाचा को गुजरात से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुलदीप सिंह है।
जानकारी के अनुसार, उसे नदिया के कोतवाली थाने लाया गया। आरोप है कि कुलदीप ने हत्या की जानकारी होने के बावजूद देशराज को छिपने में मदद की और फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसे भागने में मदद की।
पुलिस का अनुमान है कि वह हत्या के लिए हथियार जुटानेयं या अन्य साजिशों में शामिल हो सकता है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, देशराज अभी भी फरार है।
उल्लेखनीय है कि, 25 अगस्त को 19 वर्षीय इशिता की नदिया के कृष्णानगर स्थित एक घर में घुसकर कथित तौर पर उसके सिर में तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
4000 रुपए प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत
जानिए अफगानिस्तान की बच्चाबाजी प्रथा के बारे में, जो खड़े कर देगी आपके रोंग…
एक गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
राजस्थान: स्कूल में छात्राओं के साथ करता था यौन उत्पीड़न, लेक्चरर पति का पत्नी ने ही खोल दिया राज