चंडीगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हो रही तस्करी की घटनाओं पर विराम लगाते हुए अमृतसर क्षेत्र से 7 आरोपितों को गिरफ्तार करके 10 किलो हेरोइन बरामद की है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को इस बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के साथ मिलकर नशा तस्करी करने वाले मॉडयूल का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन सीमावर्ती क्षेत्र के एक गांव से सक्रिय है। वह सीमा पार कुख्यात तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है। उसे एक किशोर के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
सरबजीत उर्फ जोबन से पूछताछ के बाद अजनाला से दो और तस्कर धर्म सिंह और कुलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों की दो मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया, जिसके माध्यम से वह घटनाओं को अंजाम देते थे।
डीजीपी ने बताया कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सीमा पार हेरोइन तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान स्थित तस्कर से सीधे जुड़े चार प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया।
आरोपितों ने अटारी में भारत-पाक सीमा के पास से हेरोइन की एक खेप बरामद की थी और उसे पहुंचाने के लिए रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
छत्तीसगढ़ ब्लास्ट मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ एनआईए का आरोपपत्र
त्रिपुरा : सीएम साहा ने 'टीटीएएडीसी' में धन की कमी को खारिज किया
शिक्षा मंत्रालय का निर्देश, स्कूलों और छात्रों से संबंधित सुविधाओं का सुरक्षा ऑडिट हो
उत्तराखंड : 'ऑपरेशन कालनेमि' से धर्मांतरण के अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार
मैनचेस्टर टेस्ट : केएल राहुल और गिल का पलटवार, चौथे दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 174/2