जमशेदपुर, 3 अप्रैल . जमशेदपुर एफसी गुरुवार को शाम अपने घरेलू मैदान जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट का सामना करने के लिए तैयार है. ये दोनों टीमें पहली बार प्लेऑफ में भिड़ने जा रही है. एमबीएसजी आईएसएल लीग शील्ड जीतने के कारण पहले ही अंतिम-चार में पहुंच गई थी, जबकि रेड माइनर्स ने सिंगल-लेग नॉकआउट मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-0 से हराकर डबल-लेग सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
जमशेदपुर एफसी को आईएसएल में मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ अपने पिछले छह मैचों में कोई जीत नहीं मिली है और इस दौरान चार हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, एमबीएसजी पिछले छह अवे मैचों में अपराजित रही है, जिसमें उसने तीन बार जीत हासिल की है और 13 गोल किए हैं, जबकि केवल तीन गोल खाए हैं.
जमशेदपुर की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत शुरुआत करके फायदा उठाना चाहेगी, लेकिन उसने यहां अपने पिछले दो घरेलू मैच हारे हैं.
जमशेदपुर ने साल 2025 की शुरुआत से अब तक सबसे अधिक गोल (22) किए हैं, जो मोहन बागान सुपर जायंट (21) से एक ज्यादा है. वैसे, एमबीएसजी के नाम अब तक सबसे ज्यादा 47 गोल हैं.
मोहन बागान ने अपने पिछले छह आईएसएल प्लेऑफ मैचों में से केवल एक ही मैच नियमित या अतिरिक्त समय (3 ड्रा, 2 हार) में जीता है, जिसमें पिछले सीजन के फाइनल में मुम्बई सिटी के हाथों 1-3 से हार भी शामिल है.
जमशेदपुर के मुख्य कोच खालिद जमील मैच से पहले आशावादी नजर आए.
उन्होंने कहा, “हमें अभी दो चरण खेलने हैं और हमारा सामना एक बहुत अच्छी टीम से है. हम सकारात्मक हैं, क्योंकि हम अपने घरेलू मैदान पर खेलने जा रहे हैं, और हमें सकारात्मक परिणाम के बारे में सोचना चाहिए.”
मोहन बागान सुपर जायंट के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने आईएसएल कप जीतने को लेकर अपनी टीम की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
उन्होंने कहा, “हम तैयार हैं और हम आईएसएल कप जीतना चाहते हैं. हम इस सीजन से बेहद खुश हैं, लेकिन हम कप भी जीतना चाहते हैं.”
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए हैं. मोहन बागान ने पांच बार जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने तीन मैच जीते हैं. दो मुकाबले ड्रा रहे हैं.
—————
दुबे
You may also like
प्रेमी जोड़े की पुलिस ने कराई शादी, थाने में ही लिए सात फेरे, जानिये क्या थी मजबूरी ╻
LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा? जानें पूरी जानकारी ╻
मुजफ्फरनगर में आर्य समाज रोड पर मारपीट, विरोध में दुकानदारों ने की मार्किट बंद ╻
अमानतुल्लाह खान के इशारे पर दिल्ली पुलिस पर टूट पड़े मुस्लिम. कस्टडी से हत्यारोपी शावेज को भगाया, बीजेपी अब याद दिलाएगी नानी ╻
हिंदू स्टूडेंट के कलाई से कटवा दिया कलावा. पूरे देश में हिंदुओं ने खोला मोर्चा तो घुटनों पर आ गया स्कूल ╻