जो ब्लड बैंक तक पहुंचते है वह समाज के असली हीरो : प्रभात
रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वैच्छिक रक्तदान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में सक्रिय संगठन लहू बोलेगा की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 20 वर्ष से कम उम्र के नियमित रक्तदाताओं के बीच छाता का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के सिविल सर्जन एवं लहू बोलेगा के संरक्षक डॉ प्रभात कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश हो या धूप जो युवा ब्लड बैंक तक पहुंचते हैं, वे समाज के असली हीरो हैं। स्वैच्छिक रक्तदान सेवा का सबसे श्रेष्ठ रूप है। लहू बोलेगा जैसी संस्थाएं इस कार्य को नई ऊंचाई दे रही हैं।
मौके पर लहू बोलेगा के संयोजक हर्षराज लाहिरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल रक्तदान कराना नहीं, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति सम्मान और प्रेरणा का वातावरण बनाना है। मौके पर रांची ब्लड बैंक के कई कर्मचारी, युवा रक्तदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्साकर्मी और लहू बोलेगा की कोर टीम के सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल˚
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप˚
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला˚