पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल में रेलवे रोड के पास गुरुवार को हुए हादसे में स्कूल बस की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। शांति स्कूल की बस ने 17 वर्षीय छात्र गौरव को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
गौरव, मूलरूप से खजूरका गांव का निवासी था और इस समय कैलाश नगर पलवल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार दोपहर जब वह रेलवे रोड से गुजर रहा था तभी पीछे से आ रही शांति स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गौरव सड़क पर गिर पड़ा और बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के दादा हरीचंद की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Affordable Electric Bikes : अब इलेक्ट्रिक बाइक लेना हुआ आसान! जानिए कौन सी हैं टॉप 10 सबसे किफायती ई-बाइक्स
प्रमुख ट्रांसपोर्टर भाजपा में शामिल, सत शर्मा ने कहा कि पार्टी सभी क्षेत्रों में विश्वास हासिल कर रही है
लघु उद्योग भारती ने सत शर्मा से मुलाकात की, औद्योगिक पैकेज बढ़ाने का अनुरोध किया
भाद्रपद अमावस्या 22-23 अगस्त को, धार्मिक महत्व के साथ कुशोत्पाटन की विशेष परंपरा
डोगरी संस्था जम्मू ने किया डॉ. निर्मल विनोद की चार पुस्तकों का विमोचन