धमतरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में 23 अक्टूबर से आयोजित होने वाले पारंपरिक मातर मड़ई मेला के अवसर पर जिले भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया गया है.
एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष रूप से तैनात रहेंगे. पुलिस ने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सहित सतत पेट्रोलिंग के लिए समुचित प्रबंधन किया है.
जगहें जहाँ आयोजित होगी मातर मड़ई मेला : थाना कुरूद क्षेत्र के नारी, छाती, कटंग, हलचलपुर, नारधा, लुंगे, नवागांव, कोसमर्रा, सेमरा, मड़ेली, अवरी, भैसबोड़, भेंडरी, खिसोरा, हसदा. थाना अर्जुनी क्षेत्र के आमदी, कंडेल, भानपुरी, अछोटा, भोयना. भीड़ की स्थिति को देखते हुए लगभग 15 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं, जिनमें राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, महिला अधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल शामिल हैं. प्रत्येक थाना क्षेत्र में फिक्स प्वाइंट, रिजर्व बल और पेट्रोलिंग टीमों की नियुक्ति की गई है. साथ ही साइबर सेल, चीता स्क्वाड और क्यूआरटी टीमों को भी सक्रिय रखा गया है. नियंत्रण कक्ष से सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों की गतिविधियों की रियल-टाइम निगरानी की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

सस्ते में करो BSNL मोबाइल रिचार्ज, इस दिन तक मिल रहा धांसू ऑफर, कैसे मिलेगा फायदा फटाफट जान लो

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

स्पेन में दाखिला मिला नहीं, 6 माह तक फंसी रही छात्रा, MBBS में एडमिशन के बहाने स्टूडेंट से ठगे 17.50 लाख

दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे की तैयारी पूरी, अजमेर मंडल से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें

अभिनव कश्यप ने आमिर खान को कहा 'सबसे चालाक लोमड़ी', लगाया आरोप- हर चीज में दखल देता है, शातिर चोर है





