मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से रेप के आरोपित रवि वाल्मीकि के खिलाफ Monday को केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जिला कारागार जेल भेज दिया गया.
आरोप है कि पीड़िता के गांव में रहने वाला युवक किसी बहाने घर से बुलाकर ले गया. आरोपित ने डरा धमका कर किशोरी से रेप किया. बाद में किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को आपबीती सुनाई. जिसके बाद मां ने थाने पर पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपित रवि वाल्मीकि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था .
थाना मूंढापांडे के गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बीते 21 अक्टूबर को घर पर मौजूद थी. उसी दौरान गांव का ही रहने वाला रवि वाल्मीकि किशोरी को अपने घर बुला कर ले गया. रवि ने किशोरी को डरा धमका कर उससे रेप किया. किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. जिसके बाद बदहवास हालत में घर पहुंची पीड़िता ने मां और परिजनों को आपबीती सुनाई. पीड़िता को लेकर परिवार के लोग थाने पर पहुंच गए.
थाना मूंढापांडे एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि पीड़िता के मां की तहरीर पर आरोपित रवि वाल्मीकि के खिलाफ sunday को दुष्कर्म, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. Monday को पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बादˈ प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं,ˈ संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

पहले पुलिस का नहीं करˈ रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

'तेजस्वी यादव सीएम बनते हीˈ वक्फ कानून खत्म कर देंगे', RJD एमएलसी के बयान पर भड़की भाजपा ने दिया करारा जवाब!.




