देहरादून, 9 मई . केदारनाथ धाम की यात्रा में खच्चरों और घोड़ों के माध्यम से यात्री और माल ढुलाई की व्यवस्था को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग, डॉ. आशीष रावत के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नई व्यवस्था लागू की गई है. अब केवल पशु चिकित्सा जांच के बाद ही खच्चर व घोड़े केदारनाथ की ओर भेजे जा सकेंगे.
प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि खच्चर और घोड़े पूरी तरह स्वस्थ और यात्रा के योग्य हों, जिससे न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो बल्कि पशुओं की सेहत का भी विशेष ध्यान रखा जा सके. पशु चिकित्सकों की विशेष टीम तीन मुख्य स्थानों – भीमबली, लिनचोली और रुद्रापॉइंट पर तैनात की गई है. ये टीमें प्रत्येक खच्चर और घोड़े की जांच करेंगी और केवल जांच में पूरी तरह स्वस्थ पाए गए पशुओं को ही आगे भेजा जाएगा. पशु चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ-साथ मल्टी टास्किंग फोर्स और पुलिस विभाग की टीम भी यहां पर मौजूद रहेगी और सहयोग प्रदान करेगी, ताकि प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके.
इस व्यवस्था का ट्रायल शुरू हो चुका है. ट्रायल के रूप में दो स्वस्थ घोड़ों को जांच के बाद केदारनाथ भेजा गया है. यह पहल यात्रा मार्ग पर पशुओं की दशा और संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. डॉ. रावत ने बताया कि यात्रा में लगे सभी पशुपालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पशु यात्रा के मानकों के अनुरूप हों. साथ ही, उन्हें निर्धारित जांच स्थलों पर पहुंच कर अनिवार्य चिकित्सकीय जांच करानी होगी.
—–
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … ˠ
India-Pakistan War : नापाक पाकिस्तान कह रहा है उसने हमला नहीं किया…; भारतीय सेना ने प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाए
PPF s NPS: रिटायरमेंट के लिए इन दोनों में से सबसे बढ़िया प्लान कौन सा है? यहां जानिए उसकी डिटेल ˠ
केरल SSLC रिजल्ट 2025 घोषित! 99.5% छात्र पास, 61,449 को सभी विषयों में A+
महिला का अजीब दावा: हवा के झोंके ने किया मुझे प्रेग्नेंट. 15 मिनट में पैदा हुआ बच्चा ˠ