अगली ख़बर
Newszop

रामगढ़ के सैकड़ों स्थानों पर गाई गई राष्ट्रीय गीत

Send Push

image

रामगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले भर के सैकड़ों स्थानों पर वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत गया गया.

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी कार्यालयों में और सभी वर्गों के विद्यालय और सामूहिक स्थलों में वन्दे मातरम का सामूहिक गायन आयोजित किया गया. जिसमें जिले भर में पूरे भव्यता और सम्मान के साथ राष्ट्रीय गीत गाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत का 150 वर्ष होने पर पूरे भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया. राष्ट्रीय गीत के महत्व को विद्यार्थियों के बीच साझा किया गया. वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले भर में संचालित सभी वर्गों के विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं जिलान्तर्गत सभी थाने और सार्वजनिक स्थलों में राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया.

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें