Next Story
Newszop

कुएं में मिला दो दिन से लापता युवती का शव

Send Push

– संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, युवक पर लगाया गया था बातचीत का आरोप

मीरजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दो दिन से लापता युवती का शव सोमवार को गांव के समीप स्थित एक कुएं में उतराया हुआ मिला। शव की पहचान बैधा गांव निवासी रामरक्षा पाल की 20 वर्षीय पुत्री सरिता पाल के रूप में हुई, जो शनिवार दोपहर से रहस्यमय तरीके से गायब थी।

परिजनाें ने बताया कि सरिता के अचानक लापता होने के बाद वे लगातार उसकी तलाश में जुटे थे। रविवार को युवती के बाबा कोषमनि पाल ने हलिया थाने में तहरीर देकर सोनगढ़ा गांव निवासी एक युवक पर मोबाइल के जरिए कई माह से बातचीत करने और बहला-फुसलाकर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि जब वह युवक के घर पहुंचे तो उसने सरिता के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण जब मवेशियों को चराने निकले तो गांव से करीब 200 मीटर दूर एक कुएं से दुर्गंध आने पर वहां पहुंचे। कुएं में युवती का शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान सरिता के रूप में की।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह और हलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में फिलहाल युवती के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती शनिवार को घर से अचानक गायब हो गई थी और सोमवार को उसका शव कुएं में मिला है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now