भागलपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ एवं बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई भागलपुर के बैनर तले रविवार को दर्जनों कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि उन्हें इतना वेतन अवश्य दिया जाए जिससे परिवार का पालन-पोषण सुचारु रूप से हो सके। कर्मचारियों ने कहा कि वे 2011 से लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी वेतन वृद्धि नहीं हुई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र समाधान की अपील की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन लोगों ने सड़कों पर उतरकर भी अपनी मांगे रखी। साथ ही कैंडल मार्च निकाला। आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया लेकिन आज तक उन लोगों की मांगे पूरी नहीं हो सकी है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं जनता तक पहुंचती हैं, उसमें उनकी अहम भूमिका होती है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें उचित सुविधा या सहायता नहीं मिल पा रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
तलाक के बदले पत्नी` ने पति से रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इसके उपयोग से मुंह से संबंधित बीमारी खत्म हो जाती है, जानिए अभी आप इनके बारे में
ज्यादा पानी पीना हो सकता है आपकी सेहत के लिए खराब, एक्सपर्ट से जानें ओवर हाइड्रेशन से बचने के लिए क्या करें
Weekly Numerology Prediction 15 to 21 September 2025 : मूलांक 1 को व्यापार में होगा दोगुना लाभ, मूलांक 5 के लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
लंदन में 'यूनाइट द किंगडम' मार्च, मस्क ने भी किया संबोधित, झड़प में 26 पुलिसकर्मी घायल