रामगढ़, 8 नवंबर . सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के छठे दिन शुक्रवार को भी प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे से पूरा शहर भक्ति में हो गया. प्रभात फेरी में निशान साहिब लेकर जसकीरत सिंह सैनी और गुरजोत सिंह अगवाई कर रहे थे. इस दौरान कल तारण गुरुनानक आया, सतगुरु नानक प्रगतया मिटी धुंध जग चानन होया जैसे शब्दों से संगत निहाल हो रहे थे.
इस बार प्रभातफेरी में कि दो घरों में साध-संगत पहुंची. प्रभातफेरी मेन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर सुभाष चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए स्व. सरदार ज्ञान सिंह छाबड़ा के आवास पहुंची. यहां प्रभात फेरी पहुंचने के पूर्व जमकर आतिशबाजी की गई. पश्चात यहां छाबड़ा परिवार ने साथ-संगत का स्वागत किया. साथ ही गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने अरदास की. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार भूपेंद्र सिंह चंडोक ने सरदार महिपाल सिंह छाबड़ा को सरोपा देकर सम्मानित किया. इसके पश्चात प्रभात फेरी महाराज शु के आवास पहुंची. यहां परिवार वालों ने साथ-संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार पलविंदर सिंह बल ने महाराजा शु के सरदार त्रिलोचन सिंह को सरोपा देखकर सम्मानित किया.
प्रभातफेरी में गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा सहित सिख समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
पीएम मोदी 10 नवंबर को रांची में करेंगे रोड शो
उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत
IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 हुए जारी, ibps.in पर तुरंत ऐसे करें चेक
दो आईएफएस अफसरों का तबादला
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, बोले- रजत जयंती वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तराखंड