– एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के नए प्रमुख होंगे
नई दिल्ली, 30 अप्रैल . चार दशकों का शानदार करियर पूरा करने के बाद आज लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान की कमान छोड़ दी. अब सेना की उत्तरी कमान के नए प्रमुख अब लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा होंगे. सेना की इस कमान पर चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी है. साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है. इन बदलावों से भारतीय सेना और वायु सेना की संचालन क्षमता और सामरिक ताकत में और वृद्धि होगी.
उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने सेवानिवृत्त होने और कमान छोड़ने पर उधमपुर के ध्रुव युद्ध स्मारक में बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करने के लिए पुष्पांजलि अर्पित की. कमान के सैन्य अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. भारतीय सेना ने उनके अनुकरणीय नेतृत्व, अत्यंत व्यावसायिकता और राष्ट्र के प्रति बेदाग सेवा के लिए आभार व्यक्त किया है. चीन व पाकिस्तान से लगती सीमा पर ऑपरेशंस के लिए जिम्मेदार थल सेना की नॉर्दन कमांड का नया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा को चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर ऑपरेशन का नेतृत्व करना होगा, जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. वह वर्तमान में सेना मुख्यालय में डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटजी) हैं और डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस रह चुके हैं.
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी वायु सेना के नए उप प्रमुख होंगे. वह एयर मार्शल एसपी धारकर का स्थान लेंगे, जो 40 से अधिक वर्षों के शानदार करियर के बाद 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए हैं. एयर मार्शल तिवारी वर्तमान में गांधीनगर में साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर हैं. यह बदलाव भारतीय वायु सेना के लिए एक नए युग की शुरुआत है, क्योंकि एयर मार्शल तिवारी का अनुभव और रणनीतिक क्षमता भारतीय वायु सेना की रणनीतिक दिशा को सुदृढ़ मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जिससे वायु सेना की ताकत और प्रभाव में वृद्धि होगी. ऐसे महत्वपूर्ण समय में जब सुरक्षा के मोर्चे पर तेजी से बदलाव हो रहे हैं, तो एयर मार्शल तिवारी का नेतृत्व वायु सेना को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित होगा. वे अपनी सेवाओं में कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन और रणनीतिक फैसलों का हिस्सा बने हैं, जिससे भारतीय वायु सेना की ताकत और प्रभाव बढ़ा है.
भारतीय सेना और वायु सेना के बीच समन्वय और रणनीतिक एकजुटता बनाए रखने के लिए एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (सीआईएससी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. इस नई जिम्मेदारी के साथ एयर मार्शल दीक्षित तीनों सेनाओं के समन्वय में अहम भूमिका रखने वाले इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के चेयरमैन के अधीन एक प्रमुख पद पर अपनी भूमिका निभाएंगे. वह मिराज-20,000 के पायलट रह चुके हैं और उनकी विशेषज्ञता भारतीय वायु सेना के रणनीतिक विस्तार में मददगार साबित होगी. इन बदलावों से भारतीय सेना और वायु सेना की संचालन क्षमता और सामरिक ताकत में और वृद्धि होगी. नए नेतृत्व के साथ भारतीय सेनाएं अपनी ताकत और एकजुटता को और मजबूत करेंगी, जिससे देश की सुरक्षा में एक नया अध्याय जुड़ेगा. —————
/ सुनीत निगम
You may also like
पहलगाम के हमलावर दुनिया के किसी भी कोने में हों, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी : राजेंद्र राठौड़
बॉलीवुड की वो अश्लील फिल्में जो हुईं बैन, आज भी लोग चोरी-छिपे देखते हैं ये फिल्म…, 〥
ट्रेन के शौचालय में मिला गांजे का बड़ा जखीरा, सुरक्षा बलों ने किया खुलासा
पंजाब में बब्बर खालसा के पांच आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड व हथियार बरामद
बेकाबू एसयूवी पेड़ से टकराई, चालक की मौत