रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड छात्र दल के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) और राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को लेकर राज्यपाल सह कुलाधिपति से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर छात्र दल ने कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने स्थायी कुलपति और स्थायी परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति, विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने और आउटसोर्सिंग एजेंसी रिद्धि-सिद्धि की ओर से चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन में एक व्यक्ति कई पदों पर आसीन है, जो नियम के खिलाफ है और इसे ठीक किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, छात्र दल ने स्नातक सत्र में देरी, बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रम की शुरूआत में विलंब एवं झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी की सीट बढ़ाने की भी मांगें रखी। कहा गया कि वर्तमान में इन पाठ्यक्रमों की मात्र 50 सीटें हैं, जिन्हें 100 किया जाना चाहिए ताकि अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके।
मौके पर छात्र दल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत महतो, महासचिव कमलेश महतो, प्रवक्ता रवि रोशन, सोशल मीडिया प्रभारी योगेश महतो और सदस्य रोशन नायक और रोहित महतो सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की