हरिद्वार, 13 अप्रैल . हरिद्वार में तैनात एक एक सिपाही के आकस्मिक निधन से पुलिस परिवार में शोक छा गया. मृतक के पार्थिव शव पर एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सिपाही को सशस्त्र गार्द ने शोक सलामी दी. खड़खड़ी घाट पर सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पुलिस एवं परिजनों ने सिपाही को अंतिम विदाई दी.
12 अप्रैल को गंभीर पेनक्रियाज रोग से पीड़ित होने के कारण स्व. फायरमैन नरेश कुमार (पुत्र गुरुदयाल, निवासी ग्राम बिल खेत, पोस्ट बांघाट पट्टी वनवारसयू, जिला पौड़ी गढ़वाल) की उपचार के दौरान मैक्स अस्पताल देहरादून में मृत्यु हो गई थी.
नरेश कुमार वर्ष 2012 में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए और अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे थे. पुलिस परिवार के सदस्य को खोने के इस पल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं हरिद्वार पुलिस ने खड़खड़ी घाट पर दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक सलामी दी. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए परमेश्वर से परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
राजस्थान में आज से बदल गया अदालतों का समय, यहां जाने कोर्ट खुलने से लेकर कार्यवाही तक का पूरा शेड्यूल
2025 में मर्चेंट नेवी में भर्ती का अवसर: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
शारीरिक संबंधों की आवृत्ति और उम्र बढ़ने का चौंकाने वाला संबंध
CNG-PNG की कीमतों में संभावित वृद्धि, जानें क्या है कारण
मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून पर हिंसा के पीछे कौन? बंगाल पुलिस को मिले चौंकानेवाले इनपुट….