कोलकाता, 22 मई . पश्चिम बंगाल शिक्षा कर्मी भर्ती घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नौकरी से निकाले गए शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि इस कि समस्या का समाधान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ में है. गुरुवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए शुभेंदु ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अयोग्य का मतलब अयोग्य है. इसलिए पूरा मामला ममता बनर्जी के हाथ में है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन बेरोजगार लोगों की समस्या का समाधान कर सकती हैं.
उन्होंने कहा कि योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची के साथ समीक्षा के लिए आवेदन करना ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है.
उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण बेरोजगार हुए शिक्षक और शिक्षाकर्मियों ने गुरुवार को भी साल्टलेक स्थित विकास भवन के सामने प्रदर्शन किया.
—————
/ गंगा
You may also like
Health Tips: चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस सभी के लिए नहीं ,जानिए किन लोगों को करना चाहिए परहेज
इतिहास के पन्नों में 24 मईः विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम का रचना संसार और भगवान कृष्ण
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में मारे गए केशव राव सहित 12 करोड़ 33 लाख के इनामी 27 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
तीन घंटे बंद रहा अंडमान हवाई क्षेत्र
बीर लचित सेना के सचिव श्रृंखल चालिहा पुलिस हिरासत में