भोपाल, 16 अप्रैल . केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार, 17 अप्रैल को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. वे यहां नीमच जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आयोजित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह के तहत आयोजित परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी विशेष रूप से शामिल होंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बुधवार को को बताया कि सीआरपीएफ स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है. इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था. इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित की जा रही है. समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शाह वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को गैलेन्टरी मेडल्स प्रदान करेंगे.
इससे पहले ‘शहीद स्थल’ पर गृह मंत्री शाह बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गृह मंत्री शाह शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों तथा जवानों के साथ संवाद भी करेंगे. समारोह में कोबरा, आरएएफ, वैली, क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी.
गौरतलब है कि 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के पश्चात 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने “सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)” नाम दिया. सीआरपीएफ ने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है. आज यह विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है.
——————
तोमर
You may also like
Isuzu Motors India Leads Commercial Vehicle Exports with 24% Growth in FY2025
IPL Points Table 2025, 18 अप्रैल LIVE: आरसीबी पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उधर पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
सरकार ने स्पष्ट किया कि 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी नहीं लगेगा
आरसीबी का होम ग्राउंड पर ख़राब प्रदर्शन जारी, हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
सतना में नरवाई जलाने वाले 30 किसानों पर FIR, कलेक्टर के आदेश को किया इग्नोर, चौकीदार की शिकायत पर कार्रवाई