अनूपपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक वन परिक्षेत्र के फर्रीसेमर जंगल में एक तेंदुए का कटा हुआ शव शुक्रवार की शाम मिला है। वन विभाग के बीट गार्ड हरीलाल प्रजापति को नियमित गश्त के दौरान शव दिखाई दिया। जिस पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। तेंदुए के शव से चारों पंजे और सिर गायब पाए गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आए वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार शव एक से दो दिन पुराना है।
वन विभाग ने अभी तक तेंदुए की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है। विभाग का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। हाल के दिनों में अमरकंटक क्षेत्र में वन्यजीवों की उपस्थिति बढ़ी है। तेंदुए का कटा हुआ शव मिलने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। वन विभाग और बांधवगढ़ की टीम घटना की गहन जांच कर रही है।
अंग गायब होना इस बात की ओर इशारा है कि शिकारियों ने अवैध तस्करी या तांत्रिक कारणों से जानवर के अंग निकाले हैं। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच टीम शिकारियों की तलाश के लिए नाकाबंदी और गश्त,फॉरेस्ट क्षेत्र में सीसीटीवी/कैमरा ट्रैप फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है साथ ही स्थानीय मुखबिरों से जानकारी एकत्रित की जा रही है, अक्सर ऐसे मामलों में शिकारी आसपास के इलाकों के ही होते हैं,वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सख्त कार्रवाई की गई है, यह मामला न सिर्फ वन्यजीव संरक्षण के लिए चुनौती है बल्कि अमरकंटक जैसे संवेदनशील और धार्मिक-पर्यटन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
कुंभ राशिफल: 31 अगस्त को सितारे देंगे ये बड़ा संकेत!
एलिम्को 'सिनर्जी समिट'- डीलर सम्मेलन 2025 का आयोजन
SBI PO Result: लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म होने वाला है! बस ये 2 चीज़ें रखें तैयार
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का मजेदार सफर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में
रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने आएगी 'सैलरी'! LIC का यह प्लान समझिए