प्रयागराज, 18 अप्रैल . जिले के संत जोसफ कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र हरिस खान ने सोनीपत में 14 से 18 अप्रैल तक चली एआईटीए (चैंपियनशिप सीरीज-7) के अंडर-12 टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर एकल खिताब अपने नाम किया. हरिस ने फाइनल में सौर्य शेरवत को 2-6, 6-0, 7-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की.
यह जानकारी शुक्रवार काे धूमनगंज हरवारा निवासी छात्र के पिता महफूज़ खान ने दी. उन्हाेंने बताया कि इससे पहले चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हरिस ने टॉप सीडेड अदयान कुमार सोनी को 6-4, 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. हरिस ने लगातार दूसरे सप्ताह अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए ये सफ़लता हासिल की है. ये जीत उनके अथक परिश्रम व प्रतिभा का प्रमाण है. उन्हाेंने प्रयागराज का नाम रोशन किया. इस जीत के साथ हरिस ने अपने टेनिस कैरियर में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है और भविष्य में और बड़ी सफलताएं हासिल करने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बेटा हरिस इलाहाबाद जिमखाना अकादमी में सैफ इकबाल से प्रशिक्षण प्राप्त करता है.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
Jokes: एक युवक सुंदर युवती को बड़ी देर से घूर रहा था..
'मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका…', वैलेंटाइन डे पर पति का पत्नी से ऐसा झगड़ा हुआ कि उसने वीडियो बना लिया और फिर आत्महत्या कर ली। ⑅
अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से पत्नी की मौत: पति ने जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया, पत्नी की मौत, हाईकोर्ट ने कहा- यह कोई अपराध नहीं ⑅
70 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 30 एकड़ जमीन पर गेहूं की बिजाई, आग से जलकर अब हो गई राख
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा