जयपुर, 23 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बुधवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए चक नम्बर तीन भरतपुर के पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित यह रिश्वत मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि चक नम्बर तीन भरतपुर का पटवारी तुलाराम उसके मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग रहा है. इस पर एसीबी ने इस रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. जहां सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इस पर एसीबी टीम धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है.
—————
You may also like
मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमिकों को दी शुभकामनाएं, कहा – हमें अपने श्रमिक भाइयों-बहनों पर है गर्व
शुभेंदु और सौमित्र पर दिलीप घोष का बड़ा हमला, कहा – 'ममता के आंचल तले बड़े होकर मुझे बीजेपी सिखा रहे हैं'
पाकिस्तान ने बालाकोट की सैफुल मलूक झील को पर्यटकों के लिए खोला
ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी कार, इसमें स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपैड भी हैं मौजूद, देखें तसवीरें 〥
वेव्स के लिए तैयार दीपिका पादुकोण, फोटो शेयर कर बोलीं- ''रास्ते में हूं...'