जींद, 27 अक्टूबर .
जज बनी बांगर की बेटी समीक्षा का उचाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. शहर के पालवां बस स्टॉप से खुली जीप में समीक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजक आए.
डीजे के साथ-साथ आतिशबाजी कर समीक्षा का जोरदार स्वागत किया. काफिले के साथ उचाना कलां पहुंचने से पहले समीक्षा गुरू रविदास मंदिर पहुंची. यहां पर माथा टेकने के बाद हनुमान मंदिर में आयोजित दाडऩ खाप के कार्यक्रम में पहुंची.
यहां पर खाप द्वारा प्रधान सूरजमल श्योकंद की अगुवाई में समीक्षा का सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि ये पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है बांगर की बेटी जज बनी है. समीक्षा ने कहा कि उसने खुद कोचिंग की तैयारी की. इसके बाद माता-पिता ने सहयोग किया. समीक्षा के पिता होशियार सिंह ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि उनकी बेटी इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लेगी. दाड़न खाप के प्रधान सूरजमल श्योकंद ने कहा कि उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने जज के तौर पर सफलता हासिल की है. सभी गांवों में खुशी हुई.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
जींद: जज बनी बांगर की बेटी समीक्षा को दाड़न खाप ने किया सम्मानित
सोनीपत:वाहनों की टक्कर में तीन की मौत
सोनीपत में 53 स्कूल संचालक व शिक्षक सम्मानित
काठमांडू में एयर एशिया के विमान को मानवीय आधार पर मिली लैंडिंग की अनुमति, पर कल से उड़ान व लैंडिंग पर रोक
राष्ट्रीयता व देश प्रेम का भाव जगाएगा राष्ट्रीय ध्वज स्मारक: धामी