हमीरपुर,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर के निकट नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात ढाबे पर खाना खाने गए दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या आठ निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापति (28) अपने साथी बांकी निवासी ज्ञानेंद्र दीक्षित (25) के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक से शनिवार की रात करीब 12 बजे नरायनपुर के पास संचालित प्रेम इलायची ढाबा में खाना खाने के लिए गए थे। लेकिन ढाबा बंद होने से वह बाइक को वापस मोड़ने लगे। तभी अज्ञात वाहन इन्हें रौंदता हुआ निकल गया, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। जितेंद्र कुमार कस्बे के मैथिलीशरण मार्ग में संचालित पप्पू कॉस्मेटिक की दुकान में काम करता था, जबकि ज्ञानेंद्र संजय कपड़े की दुकान में । अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने रविवार को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्मˈ जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की नेˈ किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे
घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए नमक का उपयोग
ईरान में भगवान विष्णु का अनोखा मंदिर: भारतीय कला का अद्भुत उदाहरण
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो