हरिद्वार, 8 अप्रैल . नशीले पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति में महिलाएं भी अब पीछे नहीं हैं. हरिद्वार पुलिस ने स्कूटी सवार ऐसी ही दो महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम में केस दर्ज किया है. महिला उप निरीक्षक सोनल रावत पुलिस टीम के साथ बीएचईएल सेक्टर-दो तिराहे से आगे रोड बने पब्लिक शौचालय के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी भगत सिंह चौक की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कूटी पर दो महिलाएं आती दिखाई दी. पुलिस को चेकिंग करते देख महिलाएं स्कूटी मोड़ कर वापस भागने लगी. पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके बैग से एक किलो गांजा बरामद हुआ.
गिरफ्तार की गई महिलाओं में से एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नहटौर की रहने वाली है, जो अस्थायी रूप से ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में रह रही थी. उसकी साथी महिला लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर की निवासी है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
तेजस्वी यादव का बयान: बिहार में महागठबंधन में हलचल
हीरो मोटोकॉर्प के 4 संयंत्रों में 17-19 अप्रैल तक नहीं होगा उत्पादन
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में पहली बार सपोर्ट स्टाफ पर लगा जुर्माना, दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर कार्रवाई
बलरामपुर : 21 अप्रैल को होने वाली गृह विज्ञान विषय की परीक्षा अब होगी 22 अप्रैल को