सिरसा, 12 अप्रैल . अखिल भारतीय नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखजिंद्र माहेश्वरी ने शनिवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, जिसके हिसाब से दस सालों में 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने कहा कि रोजगार न मिलने के कारण युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक कर नशे की ओर अग्रसर हो रही है जोकि देश के लिए शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह के नाम पर रोजगार गारंटी कानून बने.
सुखजिंद्र माहेश्वरी ने कहा कि सरकार ने गुजरात, जो कि खेलों में कोई विशेष स्थान नहीं रखता, उसके लिए सालाना खेल बजट बढ़ा दिया, जबकि हरियाणा जो कि खेलों में अपनी विशेष पहचान रखता है उसके खेल बजट में सरकार द्वारा लगातार कटौती की जा रही है.
माहेश्वरी ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिका से लौटे भारतीयों के साथ सलूक किया गया वो सरकार से छिपा नहीं है, लेकिन सरकार ने इस मुद्देे पर संज्ञान लेने की बजाय यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि जो लोग अवैध तरीके से विदेशों में गए हंै उनके लिए सरकार कुछ नहीं कर सकती. उन्होंने बताया कि आगामी 27 अप्रेल को पानीपत में 18वां राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
प्यार के लिए आसिफ बना नरेश और हरिद्वार में गंगा भी नहाया…फिर दिखाया अपना असली चेहरा और कर डाला कांड ㆁ
TVS Apache RTR 310 Launched in India: A Power-Packed Combo of Features and Performance for Sports Bike Enthusiasts
“मैंने अपनी वर्जिनिटी एक फिल्म स्टार को 18 करोड़ रुपये में बेच दी”, साल की युवती का सनसनीखेज दावा ㆁ
गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर मस्जिद के सामने पथराव, लोगों ने किया चक्काजाम#Draft: Add Your Title
2 रूपए की यह चीज गर्म दूध में डालकर पियोगे तो शरीर बन जाएगा फौलादी