New Delhi, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को अगले वर्ष होने वाले शीतकालीन ओलंपिक 2026 के लिए मशालवाहक (Torch-bearer) के रूप में चुना गया है.
यह खेल आयोजन 6 से 22 फरवरी, 2026 तक मिलान और कोर्टिना डी’अमपेत्जो (इटली) में आयोजित किया जाएगा.
अभिनव बिंद्रा ने इस अवसर पर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हुए लिखा, “मिलानो कोर्टिना 2026 ओलंपिक टॉर्च रिले के लिए मशालवाहक के रूप में चुना जाना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है. ओलंपिक मशाल हमेशा मेरे दिल के करीब रही है — यह सपनों, दृढ़ता और खेलों के जरिए विश्व एकता का प्रतीक है. इसे फिर से लेकर चलना मेरे लिए सम्मान और प्रेरणा दोनों है. इस अद्भुत सम्मान के लिए मिलानो कोर्टिना 2026 का धन्यवाद.”
बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.
यह चौथा अवसर होगा जब इटली शीतकालीन ओलंपिक की मेज़बानी करेगा. इस बार के संस्करण में 16 विधाओं में कुल 116 पदक स्पर्धाएं होंगी, जो बीजिंग 2022 की तुलना में 7 इवेंट और 1 नई विधा अधिक हैं.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाए जाने पर श्रेयसी सिंह का पलटवार, जब बने थे तब क्या किया था?
ससुराल आई नई-नवेली बहू पर 'काला जादू', मायके से आए बक्सों से निकला कंकाल, खौफनाक है 'काला सिन्दूर' का ट्रेलर
दिल्ली दंगा: शरजील, उमर की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा SC, हाई कोर्ट ने जमानत देने से कर दिया था इनकार
23 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
बिहार की जनता मोदी-नीतीश की जोड़ी के साथ: ऋतुराज सिन्हा –