Next Story
Newszop

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या,आरोपित प्रेमिका का पिता गिरफ्तार

Send Push

इटावा,29अप्रैल . उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा हेलू गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी प्रेमिका के पिता ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

मृतक की बहन अर्चना देवी ने बताया कि उसका 18 वर्षीय भाई लवकुश पाल पुत्र प्रेमशंकर निवासी कमालपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया का रहने वाला है. उसने बताया कि उसका भाई कभी कभी उसके घर खेड़ा हेलू में आता रहता है और गांव के ही अनिल कुमार यादव पुत्र अंग्रेज यादव अपनी खेती और घर के कामकाज के लिए मेरे भाई लवकुश को ले जाते है. इसी तरह बीती शाम को मेरे भाई ने मुझे बताया कि अनिल कुमार मुझे बुला रहे है. खाना बाद में खाएंगे लेकिन काफी देर बाद देर रात अनिल कुमार के घर से एक फायरिंग की आवाज सुनाई दी जब पास में जाकर देखा तो मेरे भाई लवकुश के सीने में गोली लगी हुई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मलिक ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा हेलू गांव में अनिल कुमार यादव पुत्र अंग्रेज यादव ने लवकुश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया हैं. उन्होंने बताया कि मृतक लवकुश पाल औरैया जनपद के दिबियापुर क्षेत्र का रहने वाला था और खेड़ा हेलू में अपनी बहन अर्चना देवी के घर आया करता था. इसी क्रम में वह कल अपनी बहन के घर आया था और बहन के पड़ोस में रहने वाले अनिल यादव ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

/रोहित

—————

/ रोहित सिंह

Loving Newspoint? Download the app now